अपना देश
उज्जैन में बड़ा हादसा,महाकाल मंदिर की दीवार ढही, कई लोग मलबे में दबे
उज्जैन 27 सितंबर :मध्य प्रदेश में जगह-जगह भीषण बारिश हो रही है. इस बीच शुक्रवार देर शाम उज्जैन में बड़ा हादसा हो गया. यहां महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास बनी एक दीवार मिट्टी धंसने के चलते गिर गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हैं. बचाव कार्य अब पूरा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, महाकाल मंदिर के पास महाराज वाड़ा स्कूल जिसको हेरिटेज बिल्डिंग के तौर पर विकसित किया जा रहा है उसकी दीवार गिरी थी. हादसे में जयसिंहपुरा की फरहीन (उम्र 22 साल) और शिवशक्ति नगर के अजय (उम्र 27 वर्ष) की मौत हुई है. वहीं शारदा बाई ( उम्र 40) और रूही उम्र (3) घायल हुए हैं।
इनको इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है.