जज हत्याकांड CBI को मिले अहम सुराग
रांची23अगस्त: एक महीने पहले धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में सीबीआई को अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक जज की हत्या करने वाले आरोपी चोरी के मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे थे। ये फोन उन्होंने एक रात पहले ही चोरी किए थे। इसी मोबाइल से उन्होंने हत्या से पहले कुछ नंबरों पर फोन किया था। इससे पहले हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया था कि जिस ऑटोरिक्शा का प्रयोग हत्या में किया गया, वह भी चोरी का ही था।
सीबीआई जांच में सामने आया है कि जज की हत्या से पहले दोनों आरोपियों ने रेलवे ठेकेदार पूर्णेन्दु विश्वकर्मा के पास से तीन मोबाइल फोन चुराए थे। इसी फोन से दोनों लगातार बात कर रहे थे। हालांकि, फोन में जिन सिमकार्ड का उपयोग किया जा रहा था, वह दोनों आरोपियों के ही थे। फोन चोरी होने के बाद पूर्णेन्दु विश्वकर्मा ने इसकी रिपोर्ट एक लोकल पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल विजय यादव को निलंबित कर दिया गया है।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने यह भी कबूला है कि ऑटोरिक्शा चोरी करने के बाद दोनों ने शराब पी। इसके बाद वे पूर्णेन्दु विश्वकर्मा के घर फोन चोरी करने के लिए गए। दोनों आरोपी सीबीआई की गिरफ्त में हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों का नार्काे टेस्ट किया जा रहा है। हत्या के बाद पुलिस ने 29 जुलाई को दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से एक ऑटो चालक लखन वर्मा था वहीं दूसरा राहुल वर्मा था। जांच में सामने आया था कि जिस ऑटो का उपयोग हत्या में किया गया था, वह किसी महिला के नाम पर पंजीकृत था।
धनबाद के जिला जज आनंद कुमार कई माफियाओं के केस की सुनवाई कर रहे थे और कईयों की जमानत याचिका भी खारिज कर चुके थे। इतना ही नहीं उनके पास हत्या का भी एक मामला था, जिसमें आरोपी विधायक का नजदीकी था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को 30 जुलाई को संज्ञान लेते हुए इस पर टिप्पणी की थी। इसके बाद चार अगस्त को सीबीआई को इस मामले की जांच सौंप दी गई थी। पिछले महीने 28 जुलाई को धनबाद में जिला जज उत्तम कुमार की हत्या कर दी गई थी। यह वारदात उस समय हुई जब वह सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी एक ऑटोरिक्शा वाले ने उन्हें कुचल दिया। पहले इस मामले को महज एक दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक ऑटोरिक्शा ने जानबूझ कर जज को टक्कर मारी थी।