पूर्वांचल
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ ने बुधवार को डॉग स्कवॉड के साथ किया मॉकड्रिल
चंदौली 14जुलाई:युपी के चन्दौली ज़िले से है जहां लखनऊ एटीएस द्वारा गिरफ्तार आतंकियों और पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ ने बुधवार को डॉग स्कवॉड की टीम के साथ डीडीयू स्टेशन पर मॉकड्रिल किया। इस दौरान स्टेशन के पीएचबी में एक बैग मिला जिसकी जाँच में किसी भी प्रकार की सन्दिग्ध वस्तु नहीं प्राप्त हुई।
आपको बता दें कि एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेनों से हजारों की संख्या रेल यात्री सफर करते हैं। इसी क्रम में सुरक्षा के मद्देनज़र बुधवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया। इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम के साथ स्टेशन के प्लेटफॉर्म सहित स्टेशन परिसर में चेकिंग की गई।