आखिरकार काजल की कोठरी से बेदाग निकल गये सुधीर आर्या

लखनऊ 14 जुलाई आज की बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीटिंग निपटाने के बाद अपनी बेदाग ईमानदार छवि को कायम रखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के निदेशक वित्त सुधीर आर्या ने अपना कार्यकाल पूरा किया । एक समय आपके पास उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के साथ-साथ दो डिस्कॉमो के निदेशक वित्त का कार्यभार इनके मजबूत कन्धो पर रहा । आपनी ईमानदार और कडक छवि के लिए आप लम्बे समय तक कार्पोरेशन मे याद किये जाएंगे। खैर सेवानिवृत्त व इतनी जिम्मेदारियो के बोझ से मुक्त हुए जिन्दगी की नयी पारी खेलने की तैयारी कर रहे हैं ईश्वर इन्हें स्वस्थ और प्रसन्न रखे समय का उपभोक्ता परिवार ईश्वर से यही कामना करता है। वैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लडने वाले एक ईमानदार योद्धा की कमी तो हम सबको खलेगी । खैर
भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियो के विरुद्ध यह युद्ध अभी शेष है
अविजित आनन्द संपादक और चन्द्र शेखर सिंह प्रबन्ध संपादक समय का उपभोक्ता साप्ताहिक समाचार पत्र लखनऊ