बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडी टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

मुंबई 11 जनवरी :बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडी एक्टर टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके फैंस और परिवार के लिए यह एक सदमे वाली खबर है क्योंकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, उनके स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि उनकी स्थिति अभी नाजुक है।
टीकू तलसानिया को शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 को जबरदस्त हार्ट अटैक आया था। इस दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिनेता की उम्र 70 साल है और फिलहाल उनकी हालत को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी स्थिति क्रिटिकल बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
टीकू तलसानिया का करियर और योगदान
टीकू तलसानिया को बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी शानदार कॉमेडी के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें अंदाज़ अपना अपना, इश्क, जोड़ी नंबर 1, हंगामा, स्पेशल 26, धमाल और पार्टनर जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया है। इन फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने बहुत सराहा। इसके अलावा, टीकू ने देवदास में शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर की थी।टीकू तलसानिया का करियर सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहा, उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई। वह शो सजन रे फिर झूठ मत बोलो, ये चंदा कानून है, एक से बढ़कर एक और जमाना बदल गया है जैसे कई पॉपुलर शो का हिस्सा रहे हैं।
टीकू तलसानिया की गुजराती नाटको में भी अहम भूमिका
टीकू तलसानिया ने न सिर्फ फिल्मों और टीवी में काम किया, बल्कि गुजराती नाटक में भी अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। उन्होंने गुजराती थिएटर में भी अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई है।
पर्सनल लाइफ
टीकू तलसानिया का जन्म 1954 में हुआ था। उन्होंने 1984 में टीवी शो ये जो है जिंदगी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दीप्ति से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। उनका बेटा, रोहन तलसानिया, एक संगीतकार है, जबकि उनकी बेटी, शिखा तलसानिया, एक अभिनेत्री हैं और उन्होंने फिल्म वीरे दी वेडिंग में अभिनय किया था।