मॉल में चोरी करते पकड़ा गया पुलिसकर्मी का बेटा, पहुंचा सलाखों के पीछे
पटना 19 अगस्त :बिहार की राजधानी पटना में एक अनोखा मामला सामने आया है. पटना पुलिस ने एक दरोगा के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उस पर पटना के एक मॉल से काजू चोरी करने का आरोप लगाया है. दरोगा के बेटे के साथ उसका एक दोस्त भी पकड़ा गया है. दरअसल पूरा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र का है. यहां के राजाबाजार इलाके में एक मॉल है. 14 अगस्त को बिहार के आरा में तैनात एक दारोगा का बेटा अपने साथी के साथ स्मार्ट बाजार मॉल गया था. कहा जा रहा है कि उसने उस मॉल से काजू का एक पैकेट चोरी कर लिया.
जानकारी के मुताबिक वह मॉल से बाहर निकल ही रहा था कि एग्जिट पॉइंट पर लगी डिटेक्टर मशीन में उसकी चोरी पकड़ी गई. मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने दरोगा के बेटे और उसके साथी को पकड़ लिया और शास्त्रीनगर थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शास्त्रीनगर पुलिस दारोगा के बेटे की हरकत की जानकारी उसके पिता को दे दी गई है. फिलहाल दारोगा के बेटे और उसके साथी को जेल भेज दिया गया है. इस पूरे मामले पर पुलिस कैमरे पर कुछ भी बोलने बच रही है.