मोहर्रम से जुड़ी परंपराएं कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी-धर्मगुरु
वाराणसी8अगस्त: मोहर्रम को लेकर पराड़कर भवन में मुफ्ती ए शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, अली समिति के सचिव एवं मीडिया प्रभारी हाजी फरमान हैदर, मौलाना हारून नक्शबंदी की प्रेस वार्ता,तीनों धर्मगुरूओं ने बताया कि इस साल मोहर्रम से जुड़ी परंपराएं कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी ।
इस साल ताजियादारी भी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए की जाएगी जिसमें ताजिए इमाम चौकों पर स्थापित किए जाएंगे परंतु इनको कर्बला तक ले जाने के लिए जुलूस नहीं उठाया जाएगा ताजियों पर चढ़ाया गया फूल ही कर्बला ले जाया जाएगा और दफन किया जाएगा ।
हाजी फरमान हैदर ने बताया कि मोहर्रम तो 2 महीना 8 दिन मनाया जाता है लेकिन एक मोहर्रम से 12 मोहर्रम तक बहुत शिद्दत के साथ ग़म मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि मोहर्रम को धर्म विशेष से जोड़ना सही नहीं है क्योंकि हिंदुस्तान में मुहर्रम किसी धर्म विशेष या वर्ग विशेष द्वारा ही नहीं मनाया जाता बल्कि सभी धर्म इसमें अपने अपने तरिके से शामिल हुए ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही मे पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइन पर भी कड़ी आपत्ति जताई गयी । मौलाना बशीर ने कहा के हमें प्रशासन की शब्दावली से बड़ी ठेस पहुंचे । प्रेस कांफ्रेंस में अली समिति से ज़हीर अब्बास भी मौजूद रहे।