अखिलेश यादव ने कहा- रेप के मामले में भजपा विधायक रामदुलार को सजा होने के बाद बुलडोजर आज चलेगा या कल?
![](https://upbhoktakiaawaj.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231217-WA0010-780x470.jpg)
लखनऊ17 दिसंबर :रेप में दोष सिद्ध हो जाने के बाद 25 साल की सजा और 10 लाख रुपए का जुर्माना भुगतने वाले बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड की विधायकी अब तक न जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है. उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि कहीं भाजपा का विधायक होने की वजह से उन्हें विशेष आदर और अभयदान तो नहीं दिया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने लिखा, ‘बलात्कार के मामले में भाजपा के दुद्धी (सोनभद्र) के विधायक को 25 साल की सजा व 10 लाख रुपए का जुर्माना हुआ है, फिर भी अब तक विधानसभा की सदस्यता रद्द नहीं हुई है. कहीं उन्हें भाजपाई विधायक होने की वजह से विशेष आदर और अभयदान तो नहीं दिया जा रहा है. जनता पूछ रही है कि बुलडोज़र की कार्रवाई आज होगी या कल?’
बता दें कि बता दें कि सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से विधायक रामदुलार गोंड को दो दिन पहले एमपी-एमएलए कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने इस मामले में विधायक को 12 दिसंबर को दोषी करार दिया था. सजा मिलने के बाद से ही रामदुलार गोंड की विधायकी जाना तय माना जा रहा है. इस बीच सपा प्रमुख ने यह तंज किया है.