ओमप्रकाश राजभर के बाद अब पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह और अब्दुल्ला आजम के बीच ठनी
लखनऊ 04अगस्त :सपा नेता पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने अपने बयान में आजम खान पर पार्टी द्वारा किए गए ‘एहसान’ गिनाए. जिसके बाद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने उन्हें करारा जवाब दिया। उदयवीर सिंह ने कहा कि शहजिल इस्लाम की बात हो तो सभी 11 विधायकों का प्रतिनिधि मंडल सीनियर लीडर्स के नेतृत्व में बरेली गया था. आजम खान के साथ अन्याय हुआ बहुत लंबी लड़ाई उन्होंने और पार्टी ने लड़ी है. कई बार विधान परिषद को रोका गया, कई बार विधानसभा रोकी गई. विधान परिषद मैंने खुद इस सवाल को उठाया था, लोकसभा में कई बार इस पर बात हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद दो बार रामपुर गए, जगह-जगह इस मुद्दे को उठाया गया। पूर्व एमएलसी ने कहा कि जब कोई अन्याय अत्याचार चल रहा होता है तो परिस्थितियों के हिसाब से पार्टी तय करती है कि हम क्या करेंगे. प्रोफेसर रामगोपाल की मुलाकात कोई आश्चर्यजनक नहीं होनी चाहिए. सरकार के संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से विपक्ष के नेता मिलकर अपनी बात रखते रहते हैं। वहीं सपा नेता के बयान पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “अभी एक बयान मेरे संज्ञान में आया है जो समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता साहब ने दिया है. ये वही लोग हैं जो आज समाजवादी पार्टी की हार और बर्बादी के जिम्मेदार है. मेरी ऐसे लोगों से गुजारिश की वो अपने स्तर तक की बात करें. आजम खान साहब तक न जाए वरना बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। बता दें कि ये बातें शिवपाल सिंह यादव के उस ट्वीट के बाद शुरू हुई है, जिसमें उन्होंने आजम खान साशहजिलहब, नाहिद हसन और इस्लाम का नाम लेकर कहा न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों हैं? इस ट्वीट में एक चिट्ठी भी ट्वीट की हुई है।