कोलकता रेप -मर्डर केस में 18दिन बाद पॉलीग्राफी टेस्ट में आरोपी संजय रॉय ने अपना गुनाह कबुला
26 अगस्त 2024
कोलकाता कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद कोलकाता में बीती नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद की गई हत्या के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया. इस टेस्ट में संजय के अलावा सात और लोगों को भी शामिल किया गया है. वहीं संजय के पॉलीग्राफी टेस्ट में चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं. जहां एक तरफ आरोपी ने पॉलीग्राफी टेस्ट में अपना जुर्म कबूला है तो, वहीं घटना की पूरी रात का ब्योरा भी दिया है.
दोस्त के साथ आरोपी पहुंचा था अस्पताल
टेस्ट के दौरान आरोपी संजय रॉय ने बताया है कि वह घटना की रात को शहर के अलग -अलग रेड लाइट एरिया में यौन संबंध बनाने के लिए गया था, लेकिन कहीं भी उसकी बात नहीं बन पाई. उसने बताया कि वह 8 व 9 अगस्त को रात में अपने दोस्त सौरभ के साथ बाइक से आरजी कर अस्पताल पहुंचा था क्योंकि, संजय के दोस्त सौरभ का भाई वहां भर्ती था. उसका ही हालचाल लेने के लिए दोनों अस्पताल में दाखिल हुए थे.
घटना की रात संजय ने दोस्त के साथ पी थी शराब
संजय ने बताया है कि घटना की रात 11 बजकर 13 मिनट पर वह सौरभ के साथ शराब पीने के लिए निकला था. आरजी कर अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर 5 प्वाइंट नामक जगह पर दोनों ने शराब खरीदी और सड़क पर ही उसे पी. उसके बाद दोनों ने तय किया कि वे संबंध बनाने के लिए रेड लाइड एरिया सोनागाछी जाएंगे. इसके बाद संजय और सौरभ दोनों बाइक से सोनागाछी पहुंचते हैं, लेकिन वहां पर बात नहीं बन पाती है. इस वजह से ये दोनों साउथ कोलकाता के रेड लाइट एरिया चेतला जाने का फैसला करते हैं.
सोनागाछी से करीब 15 किलोमीटर का सफर तय करके संजय और सौरभ चेतला रेड लाइड एरिया पहुंचते हैं. इसके पूर्व रास्ते में इन दोनों एक लड़की से छेड़छाड़ भी करते हैं, जिसकी फूटेज सीसीटीवी में कैद है. इसके बाद चेतला पहुंचकर दोनों एक बार फिर बीयर पीते हैं और वहां सौरभ पैसे देकर यौन संबंध बनाता है. इस दौरान संजय बाहर खड़ा होकर अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल करता है और उसे अपनी न्यूड फोटो भेजने के लिए कहता है. इसके बाद गर्लफ्रेड न्यूड फोटो भेज देती है. इस बात से साफ है कि चेतला में सिर्फ सौरभ ने ही संबंध बनाया था, लेकिन संजय ने नहीं. इसके बाद संजय और सौरभ बाइक से अस्पताल लौट आते हैं. इस दौरान सौरभ घऱ जाने के लिए कहता है.
दबे पांव सेमिनार हॉल में जाता है संजय
इसके आगे संजय बताता है कि सौरभ को अस्पताल में छोड़ देता है. इसके बाद सौरभ अपने भाई से घऱ जाने के लिए पैसे मांगता है . लेकिन भाई पैसे नहीं देता है. ऐसे में सौरभ किसी दोस्त से रैपिडो बुक करवाता है और अपने घर चला जाता है. इसके बाद संजय रॉय रात लगभग 3.30 से 3.40 के बीच आरजी कर अस्पताल पहुंचता है. वहां चौथी मंजिल पर ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में वह कुछ खोजता है. इसके बाद वह 4.03 बजे चौथी मंजिल से तीसरे फ्लोर पर सेमिनार हॉल के पास कॉरिडोर में जाता दिखाई देता है. उस दौरान उसके गले में ब्लूटूथ होता है. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह चौकन्ना है और कुछ खोज रहा है.
वह बताता है कि इसके बाद वह अस्पताल के सेमिनार हॉल में दाखिल होता है, जहां पर पीड़िता डाक्टर सो रही होती है. उसे देखकर आरोपी उत्तेजनावश उसका मुंह और गला दबाता है. इससे डाक्टर कुछ देर छटपटाती है और फिर बेहोश हो जाती है. बेहोशी की हालत में संजय पीड़िता का रेप करता है और फिर उसकी हत्या कर देता है. इसके बाद वह अस्पताल से बड़े आराम से निकल आता है. इस दौरान उसका ब्लूटूथ घटनास्थल पर छूट जाता है. इस बात से बेखबर संजय अस्पताल से सीधा कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन में अनुपम दत्ता के घर जाकर सो जाता है.