निजीकरण के विरोध करने वालों को दुश्मन समझती है बीजेपी – अखिलेश यादव
लखनऊ 23मई :समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बाेला है. उन्होंने कहा कि जो निजीकरण के विरोध करते हैं उन्हें भाजपा दुश्मन समझती है. बीजेपी खरबपतियों की कठपुतली है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि बीएययू को बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ ‘आमरण अनशन’ पर बैठे डॉ. ओम शंकर से अनुरोध है कि वो अपना आमरण अनशन तोड़ें और जनता के रक्षक ‘इंडिया गठबंधन’ का साथ देकर भ्रष्ट भाजपा को हटाने के लिए नया व्रत लें. भाजपा हर सच्चे इंसान के विरूद्ध है.
BHU को बचाने के लिए भाजपा के ख़िलाफ़ ‘आमरण अनशन’ पर बैठे डॉ. ओम शंकर जी से अनुरोध है कि वो अपना आमरण अनशन तोड़ें और जनता के रक्षक ‘इंडिया गठबंधन’ का साथ देकर भ्रष्ट भाजपा को हटाने के लिए नया व्रत लें।
भाजपा हर सच्चे इंसान के विरूद्ध है। जो जनता के अधिकार की बात करे उसे भाजपा…
उन्होंने कहा कि जो जनता के अधिकार की बात करे उसे भाजपा अपना विरोधी मानती है क्योंकि भाजपा जनता के हक को छीननेवाली पार्टी है. जो निजीकरण के खिलाफ है. भाजपा उसे भी अपना दुश्मन समझती है क्योंकि वो उन खरबपतियों की कठपुतली है जो निजीकरण करके बेतहाशा मुनाफा कमाना चाहते हैं. जनता जन-विरोधी भाजपा को इतिहास बना देगी.