राजनीति
प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सलमान खुर्शीद
लखनऊ14सितंबर: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव ( 2022) को लेकर सभी पार्टियां वोटरों को अपने पक्ष में करने की हर कोशिश कर रही है। सूबे में प्रमुख लड़ाई बीजेपी बनाम समाजवादी पार्टी ही नजर आ रही है। इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि सलमान खुर्शीद ने एक बयान में कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस यूपी चुनाव लड़ेगी।
ज्ञात हो कि सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी यूपी विधानसभा चुनाव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ेगी। साथ ही सीएम का चेहरा कौन होगा इसपर फैसला वो खुद लेंगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सूबे में पार्टी का चेहरा कौन होगा इसे लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये बातें कही है।