बिजली बिल को लेकर पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी का बड़ा ऐलान
30सितंबर2021
आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रैस कांफ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए हैं। इन ऐलानों के तहत चन्नी ने बिजली से संबंधित मुद्दों के बारे में भी बात की है। बिजली बिल को लेकर चन्नी ने कई बड़े ऐलान किए हैं। मीटिंग कर उन्होंने लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के बारे में वह अच्छी तरह जानते हैं। लोगों के लिए बिजली का बिल भरना एक बड़ी मुश्किल है। ज्यादा बिल आने की वजह से लोग उन्हें भर नहीं पाते। बिजली बिल न भर पाने के कारण उनका मीटर भी काट दिया जाता है। लगभग 1 लाख के करीब लोगों के कनैक्शन काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि कनैक्शन दोबारा लगाए जाएंगे और इसकी फीस भी पंजाब सरकार ही भरेगी। उन्होंने कहा कि जो बिजली बिल नहीं भर सकता उसके लिए वह हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2 किलोवॉट की सामर्थ्यता वाले लोगों का बिजली बकाया माफ किया जाएगा। प्रैस कांफ्रेंस दौरान उन्होंने बताया कि उनके ही गांव के एक परिवार का 70 हजार रूपए के करीब बिजली का बकाया है। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों के बकायों के लिए कमेटी गठित की गई है। 2 किलोवॉट की सामर्थ्यता वाले लोगों को बिजली बिल माफ करवाने के लिए फार्म भरना पड़ेगा और यह सारा काम उनके द्वारा गठित कमेटी देखेगी। 53 लाख लोगों को फायदा होगा और सरकार पर 1200 करोड़ रूपए का खर्चे का बोझ बढ़ेगा।