राजनीति

महाकुंभ के भगदड़ में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 25-25 लाख रुपए मुआवजे का सीएम किया ऐलान

प्रयागराज 29 जनवरी :उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। जिस पर सीएम योगी समेत पीएम मोदी और कई बड़े नेता मंत्रियों ने दुख जताया। वहीं अब इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है।

सीएम ने अपने एक्स हैंडल में ट्वीट कर कहा कि, “महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में हुई घटना अत्यंत दु:खद है, मर्माहत करने वाली है। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं साथ ही परिवारजनों को प्रदेश सरकार की ओर से 25-25 लाख की घोषणा की है। ” इसके साथ ही कहा कि, घटना अत्यंत दुखद है मृतकों के प्रति मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपने परिजनों को खोया उनके प्रति मेरी संवेदनाएं है। इसके साथ ही इस घटना की पूरी जांच करवा करके हम इसकी तह में जाएंगे। इसके अलावा पुलिस के स्तर पर भी इसकी अलग से जांच करवाएंगे कि ये घटना किन कारणों की वजह से हुई। न्यायिक आयोग मामले की राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट देगा।

30 लोगों की मौत60 घायल है

बता दें कि, महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश सरकार भगदड़ में मरने वालों की संख्या को लेकर दिन भर चुप्पी साधे रही। हालांकि घटना के लगभग 16 घंटे बाद बुधवार देर शाम पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वैभव कृष्ण ने मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के साथ संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि, भगदड़ में कुल 90 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 30 की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 25 मृतकों की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में कर्नाटक के चार, असम और गुजरात के रहने वाले एक-एक व्यक्ति भी शामिल हैं। डीआईजी ने बताया कि कुछ लोग घायल हुए अपने परिवार के सदस्यों को लेकर चले गये।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *