महाकुंभ मेले की शुरुआत से पहले,साधुओं के बीच चले लात-घूंसे, पुलिस ने कराया मामला शांत
यूपी 7 नवंबर :प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत से पहले अखाड़े के बीच जंग शुरू हो गई है. गुरुवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण के द्वारा अखाड़ों को आवंटित की जाने वाली भूमि का निरीक्षण करवाना था. ऐसे में कुंभ मेला की भूमि देखने जाने के लिए सभी अखाड़ों के संत महात्मा प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में एकत्रित हुए थे.
इस दौरान अखाड़ों के महंतों के बीच कहा सुनी हुई और देखते ही देखते उनके बीच मारपीट होने लगी. साधु संत एक दूसरे के ऊपर लात घूंसों और मुक्कों से एक-दूसरे की पिटाई करने लगे. जिससे मेला प्राधिकरण कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बीच बचाव कर माहौल शांत करवाया. जमीन आवंटन को लेकर हुई इस मारपीट से मेला कार्यालय में तनाव का माहौल बना हुआ है. हालांकि, जमीन आवंटन को लेकर विवाद खत्म किया जा सके, इसको लेकर बड़े अधिकारियों की तरफ अखाड़ों को समझाया जा रहा है.