यूपी विधानसभा चुनाव में सपा कार्यकर्ता ईवीएम और डीएम से सतर्क रहें
लखनऊ18सितंबर: सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि सपा के पार्टी कार्यकर्ताओं को ईवीएम से सतर्क रहने की नसीहत दी है। पूर्व सीएम ने यूपी विधानसभा चुनाव को सबसे बड़ा चुनाव बताते हुए कहा कि ईवीएम से सावधान रहें। इसके साथ ही जिले के डीएम को लेकर भी सावधान रहें और विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी करें। उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम और डीएम बिहार चुनाव में ईमानदार नहीं थे, जिसका जवाब उन्हें बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों में मिल गया।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथों पर भाजपा की नजर है। उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र बचाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं की परीक्षा का का समय है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से बिना समय गवाएं अपने-अपने क्षेत्रों में खुद को समर्पित करने के लिए कहा। अखिलेश यादव ने बताया कि इस काम में कोई झिझक न हो और यह निश्चित करें कि बूथ पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव ने कहा कि वह ये न भूलें कि ऐसा मौका दोबारा नहीं आने वाला है। एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने यूपी में हुए जिला पंचायत के चुनावों में गुंडागर्दी होने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि सरकार सिर्फ नाम बदलने का काम कर रही है। उन्होंने पूछा कि 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना कहां गया? सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 ट्रिलियन इकॉनामी के लक्ष्य की बात कही थी, कहां है? लखनऊ में बड़े-बड़े कागजों पर दस्तखत हुए थे। बड़े-बड़े एमओयू पर साइन हुए थे।
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कितने लोगों ने अपने परिजनों को गंवाया है। प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं था, बेड नहीं था। कोरोना काल में समाजवादियों द्वारा चलाई गई एम्बुलेंस ही काम आई। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लॉकडाउन लगाया कि गरीब की जान ही चली गई। इस दौरान सरकार ने पूर्व नियोजित तरीके से लॉकडाउन नहीं लगाया है। मां गंगा नदी में लाशें बह रही थी।