राजनीति

लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निकाला,परिवार से भी किया बेदखल

बिहार 25 मई :RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। उन्होंने आगे लिखा कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं।

अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।

अब तेजप्रताप यादव को लेकर उनके बड़े भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें यह सब चीज ना तो अच्छी लगती है और ना ही हम इसको बर्दाश्त करते हैं। जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, वह एडल्ट हैं उनको अधिकार है वह क्या निर्णय लेते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके बारे में क्या कहा है, वह सार्वजनिक कर दिया गया है। वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं वह किसी से पूछ कर नहीं करते हैं।

परिवार और पार्टी के लिए नई मुसीबत

हम बता दें कि तेज प्रताप हमेशा अपने बयानों और हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार अनुष्का यादव के साथ उनकी लव स्टोरी ने फिर से उनके परिवार और पार्टी को विवाद के घेरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि कुछ लोग इसे उनकी निजी जिंदगी का एक पहलू मात्र मान रहे हैं, लेकिन किसी पार्टी के एक बड़े चेहरे और खास कर एमएलए होते हुए ये सिर्फ निजी मामला नहीं रह जाता। और ऐसे वक़्त में भी जब बिहार में चुनाव हो।

तेजप्रताप यादव ने किया था सोशल मीडिया पोस्ट

शनिवार को उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वे पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं। तेज प्रताप ने शाम करीब छह बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा किया था, जिसमें वे अनुष्का यादव के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गयी है और राजनीतिक गलियारों में भी इसे लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी। फेसबुक के ब्लूटिक वाले अपने अकाउंट से पोस्ट को पब्लिक करते हुए तेज प्रताप ने लिखा,” मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से यह बात आप लोगों से कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं कि आप लोग मेरी बात समझेंगे।

बवाल मचने के बाद तेज प्रताप बोले- हैक हो गई मेरी आईडी

इधर, कथित गर्लफ्रेंड के साथ पोस्ट वायरल होने के कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। इसमें यह कहा गया है कि ये सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है। उन्होंने लिखा है – “मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें…”।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *