ताज़ातरीन

वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, काशीवासियों ने गुलाब की पंखुड़ियो से किया अपने पीएम का स्वागत

वाराणसी23 फरवरी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में अपने संसंदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। रात 10.02 पर पीएम मोदी के विमान ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया। पीएम मोदी यहां से सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस चले इस दौरान बीजेपी कार्यकताओं और काशीवासियो ने जगह -जगह रास्ते में गुलाब की पंखुडिया बरसाकर अपने प्रधानमंत्री का स्वागत किया ।

पीएम मोदी बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउ रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को विभिन्न आयोजनों में शामिल होने के साथ ही अमूल डेयरी समेत पूर्वांचल को 14 हजार करोड़ की सौगात देंगे।

अमूल डेयरी का उद्घाटन करने के बाद पीएम निर्माणाधीन भेल परिसर पहुंचेंगे। यहां भेल के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की प्रदर्शनी देखने के बाद खुली जीप पर सवार होंगे। जीप से सभास्थल के पूर्वी छोर पर पहुचेंगे। वहां से जनता के बीच होते हुए मंच पर जाएंगे। पीएम मोदी इसके अलावा सीर स्थित रविदास मंदिर और बीएचयू भी जाएंगे। पीएम के कार्यक्रमों को देखते हुए कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है,

प्रधानमंत्री का प्रयास ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने का है। पीएम की जीप के लिए मार्ग निर्माण में तेजी दिखी। हालांकि शाम की बारिश से काम रुक गया था। मंच भी तैयार हो गया है। वीआईपी व दूसरे लोगों के लिए कुर्सियां लग गईं हैं। देर शाम एसपीजी ने मंच, सेफ हाउस और वीआईपी गैलरी आदि अपने कब्जे में ले लिया। अमूल डेयरी प्लांट के उद्घाटन पर एक लाख लोगों को गर्मागर्म भोजन कराने की व्यवस्था सुरक्षा कारण से रद्द कर दी गई है।

यह निर्णय एसपीजी के सुझाव पर जिला प्रशासन ने लिया। इस निर्णय से अमूल के अधिकारियों को अवगत कराते हुए उन्हें प्लांट परिसर से टेंट व स्टॉल हटाने का निर्देश दिया गया। बनास काशी संकुल 30 एकड़ में फैला हुआ है। प्लांट की प्रतिदिन 8 लाख लीटर दूध प्रॉसेसिंग क्षमता है। प्लांट का निर्माण 622 करोड रुपये में हुआ है। इसमें ईटीपी व एक मेगावाट का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित है। प्लांट के जरिए 750 लोगों को प्रत्यक्ष और 81,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *