वाराणसी में राहुल गांधी के साथ दिखी डॉ पल्लवी पटेल
वाराणसी 17 फरवरी :कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता एवं सिराथू विधायक डॉ पल्लवी पटेल आज शनिवार को सम्मिलित हुई। अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओ ने लक्सा, रथयात्रा, मंडुआडीह, चांदपुर चौराहा, लोहता त्रिमुहानी, लोहता नई बाजार, कोरौता बाजार, परमंदापुर आदि जगहों पर जोरदार स्वागत किया।
प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव ने बताया कि वाराणसी के बाद अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता एवं सिराथू विधायक डॉ पल्लवी पटेल भारत जोड़ो न्याय यात्रा में फूलपुर लोकसभा प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा में शामिल रहेंगी।
न्याय यात्रा में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामलाल पटेल, महेंद्र प्रताप मौर्य, पंकज सेठ, अभय पटेल, राज कुमार पटेल, योगीराज पटेल, हरीश मिश्रा, उमेश मौर्य, रामजीत प्रधान, जयहिंद पटेल, प्रमोद पटेल, अशोक कुमार, शमशेर बहादुर, जितेंद्र मौर्य, राजा हाशमी, शिवशंकर पटेल, सिकंदर पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।