विद्युत विभाग:चेयरमैन की चली तबादला एक्सप्रेस:सैकड़ो अधिकारियो को मथा:तबादले से यात्रा भत्ता में विभाग को करोड़ो की चपत लगने का अनुमान

लखनऊ 14 जून:उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में निजीकरण के विरुद्ध आंदोलित बिजली अधिकारियो औऱ कर्मचारियों के लिए सरकार की तबादला नीति पर बड़े पैमाने पर तबादले किये जा रहे है।
इस नीति की आड़ में ऊर्जा प्रबंधन ने अपनी निजीकरण की नीति में आड़े आ रहे कार्मिकों का ज्यादातर तबादले एक निगम से दूसरे निगम में किया।
आज चेयरमैन द्वारा लगभग 120 अधिशासी अभियंताओ औऱ अधीक्षण अभियन्ताओं को पूरे UPPCL में तबादले कर अपने इरादे ज़ाहिर किये।
निजीकरण में ऊर्जा प्रबंधन और बिजलीकर्मियों की लड़ाई में चेयरमैन द्वारा किये गये तबादले से विभाग के करोड़ो के राजस्व की हानि भी होने की पूरी संभावना है।
उल्लेखनीय है कि अधिकारियों के तबादले होने पर उनको नई जगह कार्यभार ग्रहण करने के लिए यात्रा भत्ता दिया जाता है।
चेयरमैन द्वारा अभी तक लगभग 150 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए है जो एक निगम से दूसरे निगम में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
सूत्रों के अनुसार 2 दिन में अभी और तबादले के आदेश जारी होंगे।