विद्युत विभाग:पार्ट-2 CM, PM कोई कुछ भी करले, नही जोड़ेंगे कनेक्शन:अवर अभियंता के आगे अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता, प्रबंध निदेशक फेल
वाराणासी 20 दिसंबर:””””””””शम्भू राज में ही संभव “”””””
पूर्वान्चल निगम में मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर में होता वृद्ध महिला का उत्पीड़न
अगस्त-सितंबर 2023 में एक आम वृद्ध उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन लेने में अधिषासी अभियन्ता औऱ अधीक्षण अभियंता तक नको चने चबाने पड़े, कनेक्शन मिला पर अवर अभियंता ने उपभोक्ता के परिसर पर कनेक्शन नही जोड़ा। वृद्ध महिला के द्वारा अधीक्षण अभियंता औऱ मुख्य अभियंता गोरखपुर के दरबार मे नाक रगड़ी तो काफ़ी मसक्कत के बाद तत्कालीन मुख्य अभियंता ने कनेक्शन जुड़वाया पर अवर अभियंता ने दूसरे दिन फिर कनेक्शन काट दिया। 16 सितंबर-2023 को कनेक्शन जोड़ा गया तो 17-2023 सितंबर को कनेक्शन काट दिया गया।
मुख्य अभियंता, गोरखपुर संजीव सिंह राजवंशी अवर अभियंता के सामने बजाते बंसी
शम्भू राज में वृद्ध महिला झटपट पोर्टल पर जारी कनेक्शन को जुड़वाने के लिए 3 माह से परेशान है।
मुख्य अभियंता संजीव सिंह रघुवंशी के द्वारा कई बार अधीक्षण अभियंता से कनेक्शन जोड़ने के लिए कहा हर बार जवाब मिला की 2 दिन में कनेक्शन जोड़ दिया जायेगा परन्तु आज तक कनेक्शन नही जोड़ा गया।
IGRS औऱ 1912 भी अवर अभियंता का हुआ शिकार
उपभोक्ता द्वारा 1912 कॉल सेंटर, IGRS पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई पर धरातल पर 1912 औऱ IGRS भी फेल होते नज़र आये। IGRS पर तो उपभोक्ता की शिकायती पत्र को ही निस्तारण आख्या में अपलोड कर प्रकरण निस्तारित किया गया।
मुख्यमंत्री औऱ ऊर्जामंत्री भी नही जुड़वा पाएंगे कनेक्शन
वही पर उपभोक्ता ने बताया कि अवर अभियंता सोनू कुमार का कहना है की कंही दौड़ लो जहां चाहे शिकायत कर लो पर कनेक्शन नही जोड़ेंगे चाहे मुख्यमंत्री, ऊर्जामंत्री उतर आए। प्रबंध निदेशक औऱ मुख्य अभियंता क्या कर लेंगे सब कुछ हमारे हाथ मे है।
उपभोक्ता की आवाज़ ने सितंबर-2023 में पीड़ित वृद्ध महिला के उत्पीड़न का मामला को प्रमुखता से उठाया जिसका सीर्षक औऱ खबर निम्न थी।
विद्युत विभाग: धमकीबाज अवर अभियंता: देवरिया की वृद्ध उपभोक्ता को करता प्रताड़ित: वृद्ध महिला का दो दिन बाद काटा कनेक्शन
सरकार औऱ विभाग की छवि में लगाते चार-चांद
पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा गोरखपुर में ख़ास उपभोक्ता के उत्पीड़न में 3 अधिकारियों को निलंबित कर प्रेस को बताया कि ये कार्यवाही उन सभी बिजलीकर्मचारियों को संदेश है जो उपभोक्ताओ को परेशान करते है।
प्रबंध निदेशक द्वारा उपभोक्ता उत्पीड़न पर कार्यवाही औऱ बिजलीकर्मचारियों को संदेश, उनको शिकायत मिलने के तरीकों पर निर्भर करती है।
एक ओर जहां भ्रष्टाचार पर 2 दिनों में जाँच औऱ कार्यवाही में 3-3 अधिकारी निलंबित होते है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की तमाम जाँच फाइलो में दफ़न है।
गोरखपुर में ही एक आम वृद्ध उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन लेने में अधिषासी अभियन्ता औऱ अधीक्षण अभियंता तक नको चने चबाने पड़े।
देवरिया में दर-दर भटकी वृद्ध उपभोक्ता
देवरिया की वृद्ध विधवा उपभोक्ता श्रीमती लैस देवी को विभाग ने झटपट पोर्टल के माध्यम से बिजली का कनेक्शन निर्गत कर दिया,विभाग द्वारा उपभोक्ता को मीटर बिना कनेक्शन दीये हस्तगत करा दिया, उपभोक्ता ने सहायक अभियंता से गुहार लगाई पर बिजली कनेक्शन नही जोड़ा गया, उपभोक्ता ने इसकी शिकायत ऑनलाइन की पर उपभोक्ता के फोन पर शिकायत का निस्तारण का मैसेज भेज दिया पर कनेक्शन नही जोड़ा, उपभोक्ता ने अधीक्षण अभियंता से शिकायत की फिर भी कनेक्शन नही जोड़ा गया।
उपभोक्ता को थमाया मीटर, नही जोड़ा कनेक्शन
उपभोक्ता की आवाज से वृद्ध उपभोक्ता की मदद करने के आग्रह पर उपभोक्ता की आवाज के द्वारा मदत के द्वारा भिंगारी बाजार,उपकेंद्र के अवर अभियंता सोनू प्रसाद से बिजली कनेक्शन ऊर्जीकृत न करने का कारण जाना तो अवर अभियंता ने बताया कि पड़ोसी के विवाद के कारण कनेक्शन नही जोड़ा जा सका है, उपभोक्ता को मीटर दे दिया गया है।
बिना कनेक्शन ऊर्जीकृत किये उपभोक्ता को विभागीय मीटर देने की हस्प्रद बात को उपभोक्ता की आवाज के द्वारा अधीक्षण अभियंता जी०सी०यादव को अवगत कराया औऱ उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नियमानुसार ऊर्जीकृत करने को कहा गया तो अधीक्षण अभियंता ने जल्द कनेक्शन देने की बात कही।
मुख्य अभियंता ने ऊर्जीकृत करवाया कनेक्शन
मामला मुख्य अभियंता, गोरखपुर क्षेत्र के पास पहुँचा तो उनके हस्तक्षेप से वृद्ध महिला का कनेक्शन 16 सितम्बर को ऊर्जीकृत कर दिया गया।
अवर अभियंता, सोनू ने कनेक्शन काटने की दी धमकी
वृद्ध महिला को कनेक्शन देते समय अवर अभियंता सोनू प्रसाद ने उपभोक्ता को धमकी दी कि अभी मुख्य अभियंता के कहने पर कनेक्शन जोड़ रहे है जल्द हम ही तुम्हरा कनेक्शन काट देंगे। मुख्य अभियंता ज्यादा दिनों तक नही रहेंगे उसके बाद कौन क्या करता है देखते है।
धमकी का पालन करते हुऐ अवर अभियंता ने काटा कनेक्शन
अवर अभियंता, सोनू प्रसाद ने धमकी के तहत दिनांक 17 सितम्बर को वृद्ध महिला का कनेक्शन काट दिया।