विद्युत विभाग:लाइनमैन की मौत के लिए वितरण निगम जिम्मेदार:संविदाकर्मी को बहाल करने की मांग:सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता पर बड़ा सवाल
वाराणसी 3 सितंबर: बेनिया उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन नौशाद अहमद की डूयटी के दौरान हुई मौत के लिए वितरण निगम को जिम्मेदार माना गया है। अधिकारियों ने संविदाकर्मी(SSO) को बर्खास्त कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि विद्युत दुर्घटना में 28 मई को संविदाकर्मी की करंट से मौत हुई थी।
विद्युत सुरक्ष निदेशालय,रीजन वाराणासी के उपनिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर इस प्रकरण में विद्युत संविदा मजदूर संघ ने घटना में एसएसओ (सब स्टेशन ऑपरेटर) योगेश कुमार को बर्खास्तगी पर सवाल उठाया है। संघ के महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि रिपोर्ट में एस०एस०ओ की जगह निगम की लापरवाही सामने आई है।
मजदूर संध ने निदेशक कार्मिक और प्रशासन को पत्रक सौंपकर एस०एस०ओ को बहाल करने और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बीते 28 मई को हुई घटना की जांच वाराणसी परिक्षेत्र के विद्युत सुरक्षा उपनिदेशक ने की थी। पावर कारपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों को बीते जून माह सौंपी गई रिपोर्ट का जिक्र किया है कि विद्युतीय दुर्घटना भारतीय विद्युत नियामावली (1956) के नियम 29 और 36 का उल्लंघन करने, निगम की त्रुटिपूर्ण कार्यशौली से हुई है। मृत संविदाकर्मी नौशाद के द्वारा सुरक्षा युक्तियों का प्रयोग किया गया होता तथा निगम की ओर प्रर्याप्त पर्यवेक्षण में कार्य कराया गया होता तो संभवताः दुर्घटना घटित नहीं होती। रिपोर्ट में अन्य कई त्रुठियां सामने आई हैं।
सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि संविदाकर्मियों को कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण नही दिए गए है।