विद्युत विभाग: खबर चलने के 20 दिन बाद पकड़ी बिजली चोरी:निलंबित उप खण्ड अधिकारी LMV-9 विधा में हो रही बिजली चोरी को देते थे संरक्षण
वाराणासी 20सितंबर:वाराणासी के नगरीय विद्युत वितरण खंड-प्रथम में पिछले दिनों बड़ी बिजली चोरी के कई मामले उज़ागर हुऐ थे जिनमें प्रबंधन के आदेश पर सहायक अभियंता, अवर अभियंता, TG-2 पर निलंबना तो कई संविदाकर्मियों पर बर्खास्तगी के साथ अधिषासी अभियंता का तबादला की कार्यवाही की गई। उसी दौरान निलंबित सहायक अभियंता पर भदैनी उपकेंद्र के अंतर्गत देवनाथपुरा इलाके में LMV-9 विधा में बिजली चोरी कराने का आरोप लगा था परंतु अन्य विद्युत चोरी के मामले में निलंबित किये जाने पर यह मामला दब गया था।
आज गुरुवार को लगभग 3 बजे नवागत सहायक अभियंता औऱ अवर अभियंता द्वारा विद्युत चोरी की सूचना पर देवनाथपुरा इलाके में भवन निर्माण LMV-9 विधा में दो लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। बिना अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिए भवन निर्माण हो रहा था।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता की आवाज के द्वारा 30 अगस्त को “”LMV-9 विधा में हो रही बिजली चोरी को किया हज़म”” सीर्षक में खबर चलाई थी।