ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:20 अवर अभियंताओ को लेकर चली तबादला एक्सप्रेस:सभी का स्टेशन-वाराणासी प्रथम

वाराणासी 26 फरवरी:प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में रिक्त पड़े उपकेन्द्रों को भरने के लिये मंडलायुक्त के निर्देश पर चेयरमैन के आदेश पर पूर्वान्चल निगम द्वारा 20 अवर अभियंताओं का तबादला वाराणासी-प्रथम क्षेत्र में किया।
चुनावी बयार में चलने के लिये प्रतीक्षारत तबादला एक्सप्रेस में कई अवर अभियन्ता पुनः वाराणासी में आने के लिये जुगाड़ लगाये थे।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में खाली पड़े उपकेन्द्रों को भरने के निर्देश/आदेश प्राप्त होते ही स्टेशन मास्टर द्वारा कई अवर अभियंताओं की घर वापसी कराये जाने की चर्चा निगम मुख्यालय के गलियारों में देखी जा सकती है।

स्मार्ट सिटी के हर बिजलीघर को चलाते दिखेंगे ग्रामीण क्षेत्र से आए अवर अभियंता

लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री के संसदीय स्मार्ट सिटी को जुगाड़ से चलाते पूर्वांचल के प्रबंधन ने अब चुनाव के पूर्व बगैर अवर अभियंता के चलने वाले स्मार्ट सिटी के बिजलीघरो को आनन फानन में रूलर से आए अवर अभियंताओं की तैनाती सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली गई है जो पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी स्मार्ट सिटी के बिजली घरों को चलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आए अवर अभियंता इन बिजली घरों का समुचित संचालन कर पाते हैं कि नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा,

तबादला एक्सप्रेस को चलने वाले मास्टरमाइंड नायक के यहां गिरती मलाई

इन दिनों तबादला एक्सप्रेस में सवार अवर अभियंताओं के आनंन फानन में किए गए स्थानांतरण के बाद तमाम अवर अभियंताओं को तबादला एक्सप्रेस के मास्टरमाइंड के इर्द-गिर्द गणेश परिक्रमा करते देखा जा सकता है क्योंकि स्मार्ट सिटी को चलाने के लिए पूर्वांचल में अनुभवी अवर अभियंताओं को छोड़ कर प्रबंधन को अंधेरे में रखकर इन अवर अभियंताओं के स्थानांतरण किए गए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय है कि इस स्थानांतरण में मास्टरमाइंड द्वारा लंबे पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है।मजे की बात तो यह है कि सभी अवर अभियंता का तबादला आदेश अलग अलग बनाया गया है।

तबादला एक्सप्रेस के यात्री

1-अवर अभियंता, विनोद कुमार (सैप आई०डी०-11004205)
2-अवर अभियंता, राम आशीष राम (सैप आई०डी० -11002884)
3-अवर अभियंता, योगेश यादव (सैप आई०डी०-11001603)
4-अवर अभियंता, ओम प्रकाश (सैप आई०डी०-11002922)
5-अवर अभियंता, जय शंकर वर्मा (सैप आई०डी० -11001472)
6-अवर अभियंता, अखिलेश यादव (सैप आई०डी० -11000593)
7-अवर अभियंता, सुधीर कुमार (सैप आई०डी०-11001520)
8-अवर अभियंता, रितेश अग्रहरि (सैप आई०डी०-11001470)
9-अवर अभियंता, विश्वनाथ मौर्य (सैप आई०डी०-11001785)
10-अवर अभियंता, अनूप यादव (सैप आई०डी०11005056)
11-अवर अभियंता, पिंटू (सैप आई०डी०11002387)
12-अवर अभियंता, अमित कुमार सिंह (सैप आई०डी० 11001733)
13-अवर अभियंता, विजय सिंह कुशवाहा (सैप आई०डी० 11000573)
14-अवर अभियंता, शिव शंकर वर्मा (सैप आई०डी० 11004264)
15-अवर अभियंता, प्रदीप कुमार सिंह (सैप आई०डी० 11001544)
16-अवर अभियंता, सतेंद्र कुमार (सैप आई०डी०11002928)
17-अवर अभियंता, कल्लू राम यादव (सैप आई०डी० 11004191)
18-अवर अभियंता, सतीश चन्द्र (सैप आई०डी०11001722)
19-अवर अभियंता, प्रदीप कुमार सिंह(सैप आई०डी० 11002727)
20-अवर अभियंता, गणेश गौतम (सैप आई०डी०11001529)
वाराणासी में जितने भी अवर अभियंता विभिन्न जनपदों से लाये गये है उनकी जगह पर अभी कोई अवर अभियंता पोस्ट नही किये गये हैं उन उपकेन्द्रों का संचालन राम भरोसे या जुगाड़ तंत्र से किये जाने की खबर है
वैसे पूर्वान्चल निगम में मुख्यमंत्री योगी को भी क्षेत्र आता है,जहां पर भी अवर अभियंताओ के अनेकों पद रिक्त पड़े है अधिकारियो का कहना है कि गोरखपुर में अवर अभियंताओ की अत्याधिक जरूरत है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *