ताज़ातरीन
साइबर अपराधियों पर पुलिस की सख्ती , 250 अपराधी गिरफ्तार
रांची12 दिसंबर :झारखंड पुलिस प्रतिबिंब नामक मोबाइल ऐप के जरिए साइबर अपराधियों पर सख्ती करती नजर आ रही है। पिछले 33 दिन के भीतर पुलिस ने राज्य के विभिन्न इलाकों से 250 साइबर अपराधियों को दबोचा है।
यह ऐप साइबर क्राइम में इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल फोन की न सिर्फ शिनाख्त कर लेता है, बल्कि रियल टाइम लोकेशन देता है और इसकी मदद से पुलिस साइबर क्रिमिनल्स के ठिकानों पर धावा बोल देती है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ऐप लॉन्च होने के 33 दिन के भीतर पुलिस ने साइबर क्रिमिनल्स के अड्डों पर 20 से ज्यादा छापेमारी किए हैं। गिरफ्तार किए गए 250 क्रिमिनल्स के पास से पुलिस ने 600 से ज्यादा मोबाइल फोन और करीब एक हजार सिमकार्ड बरामद हो किए हैं। इसके अलावा साइबर अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग जिलों में 60 से अधिक प्राथमिकियाँ दर्ज हुई हैं।