विद्युत विभाग:चेयरमैन ने आगामी त्योहारों/पर्वों को दृष्टिगत बिजली व्यवस्था एवं बिज़नेस प्लान के कार्यो पर जारी किये दिशा-निर्देश दिये
विद्युत विभाग:चेयरमैन ने आगामी त्योहारों/पर्वों को दृष्टिगत बिजली व्यवस्था एवं बिज़नेस प्लान के कार्यो पर जारी किये दिशा-निर्देश दिये
वाराणासी 3 अक्टूबर:प्रदेश में आगामी दुर्गा पूजा औऱ पड़ने वाले आगामी त्योहारों पर बिजली व्यवस्था औऱ बिज़नेस प्लान 23-24 एवं 24-25 के कार्यो के संबंध में सभी निगमो को निर्देश जारी किये।
1. समस्त दुर्गा पूजा पंडालों में बिजली कनेक्शन सुनिश्चित कराया जाए। बिजली सुरक्षा की दृष्टि से भी निरीक्षण करके आयोजकों को अवगत करा दिया जाए। यह सुनिश्चित करें कि बिजली चोरी न हो और आसानी से अस्थायी बिजली कनेक्शन उनको उपलब्ध हो जाए।
2. बिजनेस प्लान के वर्ष 2023-24 के समस्त कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण हो जाएं तथा वर्ष 2024-25 के समस्त कार्य भी तत्काल प्रारंभ हों।
3. समस्त अधिकारीगण प्रत्येक कार्य/टेंडर के बारे में विस्तृत रूप से समीक्षा कर लें कि क्या वास्तव में उनके एग्रीमेंट हो गए हैं। कार्य करने वाले ठेकेदारों को साथ बुलाकर उनको गुणवत्तापरक कार्य करने के बारे में ठीक से ब्रीफ कर दिया जाए।
4. माह सितम्बर में डिसकनेक्शन एवं बिजली चोरी के विरूद्ध अभियान चलाया गया है परंतु इसका असर राजस्व में परिलक्षित नहीं हुआ है। इसकी समीक्षा कर राजस्व प्राप्ति के लिए ठीक से रणनीति बनायी जाए।
5. बार-बार निर्देशों के बावजूद भी बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना Twitter अथवा व्हाट्सएप पर प्रसारित नहीं की जा रही है जिससे जनता को वस्तुस्थिति का पता नहीं लग पाता है। बड़ी बडी Outages के बारे में भी उपभोक्ता अनभिज्ञ रहते हैं। यह स्थिति अत्यंत गंभीर है। पूर्व में भी निर्देश दिए गए हैं कि Outages के बारे में व्हाट्सएप चैनल/व्हाट्सएप ग्रुप/Twitter पर सूचना प्रसारित की जाए जिससे जनसामान्य को जानकारी हो सके कि बिजली आपूर्ति किस कारण से बाधित है तथा स्थिति कब तक सामान्य हो पाएगी। इस संबंध में मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा